Healthy Heart Signs : पल्स रेट से लेकर कोलेस्ट्रॉल लेवल तक, ये 7 लक्षण बताते हैं कि आपका हार्ट है हेल्दी

दिल की बीमारियों के खतरे हर गुजरते दिन के साथ बढ़ रहे हैं। ऐसे लोगों की संख्या भी बढ़ी है जिन्हें दिल की कोई बीमारी नहीं थी लेकिन उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई। लेकिन ऐसे कुछ लक्षण (Healthy heart signs) हैं जिनके सहारे आप जान सकते हैं कि आपका दिल स्वस्थ है या नहीं
कुछ लक्षण हैं जिनसे आप जान सकते हैं कि आपका दिल स्वस्थ है। चित्र - अडोबीस्टॉक
Published On: 31 Dec 2024, 11:00 am IST
  • 135

अंदर क्या है

  • क्यों बढ़ रहे हैं दिल की बीमारियों के खतरे?
  • हार्ट हेल्थ और प्रदूषण का कनेक्शन
  • कैसे जानें कि आपका दिल है स्वस्थ 

वर्ल्ड हार्ट फेडरेशन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 1991 में दुनिया भर में दिल की बीमारियों से मरने वाले लोगों की संख्या 12 मिलियन यानी 1 करोड़ 20 लाख थी। लेकिन 2021 में ये संख्या बढ़कर 2 करोड़ से भी ज्यादा हो गई। ये आंकड़ा केवल एक साल का है। रिपोर्ट के अलावा भी हम खबरों में रोज देखकर महसूस कर सकते हैं कि दिल की बीमारियों के खतरे हर गुजरते दिन के साथ बढ़ रहे हैं। ऐसे लोगों की संख्या भी बढ़ी है जिन्हें दिल की कोई बीमारी नहीं थी लेकिन उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई। सवाल है कि हम कैसे जानें कि हमारे दिल में कोई समस्या है या नहीं, कैसे जानें कि हमारा दिल स्वस्थ है (Healthy heart signs) और ठीक से काम कर रहा है? आज हम इसी सवाल का जवाब लेकर आए हैं।

क्यों बढ़ रहे हैं हार्ट अटैक के खतरे? (Why Risks of Heart Attack increasing)

WHO कहता है कि इसके पीछे सबसे बड़ी वजह लोगों की अनहेल्दी लाइफस्टाइल है। हार्ट की बीमारियों से होने वाली मौतें कई आदतों को कंट्रोल करके रोकी जा सकती थीं। इस संस्था का कहना है कि तंबाकू का इस्तेमाल, ज्यादा शराब पीना, प्रदूषण का बढ़ा स्तर, मोटापा और अनहेल्दी डाइट – ये सब बड़े कारण हैं जिसकी वजह से लगातार हार्ट अटैक के खतरे बढ़े हैं।

heart attack ke karan
ख़राब लाइफस्टाइल हार्ट अटैक के कारणों में से एक है। चित्र-शटरस्टॉक।

इसके अलावा, लोगों का शारीरिक तौर पर शिथिल रहना, व्यायाम को आदतों में शामिल ना करना भी एक कारण है जिसकी वजह से हमारे हार्ट को खतरे बढ़े हैं।

कैसे जानें कि आपका दिल स्वस्थ है? (Healthy heart signs)

हमने इस सवाल का जवाब लेने के लिए कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर प्रकाश चंद्र शाही से बात की। उनके अनुसार, दिल स्वस्थ है या नहीं, ये हम अपने ही शरीर में होने वाली बाकी समस्याओं के लक्षण से समझ सकते हैं। जैसे –

1.नॉर्मल ब्लड प्रेशर ( normal blood pressure is sign of healthy heart) 

नॉर्मल ब्लडप्रेशर रहना दिल के स्वस्थ रहने का सबसे बड़ा संकेत (Healthy heart signs) है। अगर आपका ब्लडप्रेशर नॉर्मल यानी 120/80 mmHg है तो इसका मतलब है कि आपका दिल बेहतर हालत में है। ऐसा इसलिए कि हाई ब्लडप्रेशर दिल पर प्रेशर बनाता है जिससे हार्ट की बीमारियाँ हो सकती हैं।

Blood pressure har mausam me prabhavit ho sakta hai
नॉर्मल ब्लड प्रेशर दिल के स्वस्थ होने का लक्षण है। चित्र : शटरस्टॉक

कई बार हाई ब्लडप्रेशर के नतीजे हार्ट अटैक में भी बदल सकते हैं। बढ़ती उम्र के साथ नियमित तौर पर ब्लडप्रेशर की जांच कराना और जरूरी हो जाता है ताकि आप दिल के खतरों से बचे रह सकें।

2.सामान्य धड़कन (Consistent Heart Rate: Healthy heart sign)

एक स्वस्थ इंसान का दिल आम तौर पर एक मिनट में 60 से 100 बार धड़कता है। अगर आपकी धड़कने इस गति से ही चल रही हैं तो ये आपके दिल के सही से काम करने के ही लक्षण (Healthy heart signs) हैं। लेकिन अगर दिल के धड़कने की गति इससे ज्यादा या कम है तो आपकी समस्या बढ़ सकती है।

पोल
प्रदूषण से बचने के लिए आप क्या करते हैं?

3.अगर थकान से दूर हैं

हार्ट के पेशेंट्स में ये लक्षण देखे जाते हैं कि वो बहुत जल्दी थक जाते हैं। ऐसा नॉर्मल हरकतों के दौरान भी हो सकता है। जैसे – चलना, सीढ़ी चढ़ने के बाद या फिर हल्के फुल्के व्यायाम के बाद। लेकिन अगर आप इन हल्की फुल्की गतिविधियों के बाद थकान जैसा कुछ महसूस नहीं करते तो ये भी आपके दिल के ठीक ढंग से काम करते रहने का लक्षण (Healthy heart signs) है।

4.बीएमआई के अनुसार वजन (Healthy Weight: Healthy heart sign)

वजन का सामान्य होना भी दिल के स्वस्थ होने का लक्षण हो सकता है। जॉन हॉपकिंस मेडिसिन नाम की एक संस्था की रिपोर्ट  के अनुसार अगर आपका वजन बढ़ा हुआ है तो आपको हार्ट की समस्याओं का खतरा ज्यादा हो सकता है।

cholesterol control karne ke liye weight loss karna zaruri hai
दिल के अच्छे स्वास्थ्य के लिए वजन कम करना बहुत जरूरी है। चित्र : अडोबीस्टॉक

महिलाओं में बढ़ती उम्र के साथ ये खतरा और बढ़ सकता है। तो अगर आपका वजन कंट्रोल में है और स्वस्थ खाना और व्यायाम आपकी दिनचर्या में शामिल है तो आपका दिल स्वस्थ रहेगा।

5.नॉर्मल कोलेस्ट्रॉल लेवल (Normal Cholesterol Level is healthy heart sign)

हमारे शरीर में अच्छे और बुरे, दोनों तरह के कोलेस्ट्रॉल होते हैं. तो अगर आपके शरीर में LDL (खराब कोलेस्ट्रॉल) का स्तर कम और HDL (अच्छे कोलेस्ट्रॉल) का स्तर ज्यादा है तो इसका मतलब है कि आपका दिल स्वस्थ है। लेकिन स्थिति इसके ठीक उलट है तो आपको हाई ब्लडप्रेशर की समस्या हो सकती है जिससे दिल की बीमारियों के खतरे हो सकते हैं।

6.सांस की तकलीफ ना होना (Regular Breathing Without Shortness of Breath)

एक अगर आपको सांस की तकलीफ नहीं है या कोई काम करते वक्त आपको सांस लेने में दिक्कत नहीं महसूस होती तो इसका मतलब यह है कि आपका दिल पूरी तरह से स्वस्थ है। ब्रिटिश हार्ट फाउंडेशन की एक रिपोर्ट के मुताबिक अगर आपको सांस लेने में किसी भी तरह की समस्या है तो ये आपके दिल को होने वाले खतरों के लक्षण है। ऐसी सूरत में दिल की बीमारियों के खतरे हो सकते हैं। कई बार ये खतरा दिल के दौरे तक भी जा सकता है।

7. चिंता और तनाव का कम होना (Low Anxiety and Stress Levels)

यूएस सेंटर फॉर डिजिज कंट्रोल एण्ड प्रीवेंशन नाम की एक संस्था की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मानसिक समस्याएं जैसे तनाव, डिप्रेशन या एन्जाइटी आपके दिल में खून के बहाव पर असर डाल सकते हैं।

stress
तनाव से बढ़ जाता है हार्ट अटैक का खतरा चित्र : अडॉबीस्टॉक

इससे हार्ट अटैक जैसा खतरा भी हो सकता है। तो अगर आप मानसिक तौर पर स्वस्थ हैं और तनाव, घबराहट या अवसाद जैसी समस्याओं से दूर हैं तो आपका दिल सही स्थिति में और स्वस्थ रहेगा।

ये भी पढ़ें – क्याें डायबिटीज रोगियों को ज्यादा होता है हार्ट अटैक, एक्सपर्ट बता रहे हैं इसका कारण और बचाव का तरीका

लेखक के बारे में
राेहित त्रिपाठी
राेहित त्रिपाठी

गोरखपुर यूनिवर्सिटी से स्नातक और लिखने-पढ़ने की आदत। रेख्ता, पॉकेट एफएम, राजस्थान पत्रिका और आज तक के बाद अब हेल्थ शॉट्स के लिए हेल्थ, फिटनेस, भारतीय चिकित्सा विज्ञान और मनोविज्ञान पर रिसर्च बेस्ड लेखन।

अगला लेख