Hydrated drinks for diabetes : डायबिटीज है तो इन 6 तरीकों से रखें गर्मी में खुद को हाइड्रेटेड

Published on:19 April 2023, 04:40pm IST

डायबिटीज़ के चलते अक्सर लोगों को बार बार प्यास लगती है। ऐसे में खुद को हाइड्रेट रखने के लिए हेल्दी पेय पदार्थों का चयन करना बेहद ज़रूरी है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के अनुसार अक्टूबर 2022 तक संयुक्त राज्य अमेरिका में लगभग 34.2 मिलियन लोग डायबिटीज़ का शिकार हो चुके हैं।

Hydrate rehne ke liye peeyein paaani 1/6

खुद को हाइड्रेटेड रखें- शरीर में पानी की कमी के चलते एबडॉमिनल क्रैम्प्स बढ़ने लगते हैं। जो पीरियड साइकिल के दौराप पेट में दर्द का कारण बनने लगते हैं। इसके लिए दिनभर में करीबन आठ गिलास पानी अवश्य पीएं। इससे पेट में दर्द कम होता है और शरीर में ब्लड फ्लो भी नियमित बना रहता है। हेल्दी बॉडी के लिए हर थोड़ी देर में पानी पीएं। साथ ही कैफीन से भी दूरी बनाकर चलें।

coconut water hydrating drink hai 2/6

नारियल पानी में स्वाभाविक रूप से पोटेशियम, मैग्नीशियम, सोडियम और कैल्शियम जैसे इलेक्ट्रोलाइट्स पाए जाते हैं। चित्र : एडॉबीस्टॉक

orange juice diabetes ke liye faydemand 3/6

संतरे में मौजूद  फ्लेवोनोइड (orange juice for dengue) का एक वर्ग साइट्रस फ्लेवनॉन नारिंग किन एंटी डेंगू फीवर प्रदर्शित करता है। डेंगू के कारण तेज बुखार और डिहाइड्रेशन हो जाता है। संतरा विटामिन सी से भरपूर फलों में से एक है। यह डिहाइड्रेशन को खत्म करने और शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद करता है।

weight loss smoothies 4/6

ग्रीन स्मूदी - बस खीरा, मिंट, दही और कच्चे आम के साथ ये स्मूदी बनाएं। ये वाकई बहुत टेस्टी लगती है। आप चाहें तो इसमें शहद भी डाल सकती हैं। इससे इसका स्वाद और भी बढ़ जाएगा। तो अपनी सुबह की शुरुआत इस स्वादिष्ट स्मूदी के साथ करें। इसमें कुल - 271 कैलोरी, 16.5 ग्राम वसा, 29.2 ग्राम कार्बोहाइड्रेट,7.6 ग्राम फाइबर, 6.2 ग्राम प्रोटीन है।

5/6

संपूर्ण आहार है दूध- दूध में बहुत से विटामिन और मिनरल्स पाए जाते हैं। यह आपके आहार में कार्बोहाइड्रेट को भी शामिल करता है। फुलक्रीम मिल्क की जगह लो फैट या स्किम मिल्क को चुनें। इसबात का ख्याल रखें कि एक दिन में बस दो या तीन गिलास दूध ही पींए।

6/6

हर्बल चाय- हर्बल चाय भी शुगर के मरीजों के लिए बेहतर है। इसमें केमोमाइल, हिबिस्कस, अदरक और पेपरमिंट चाय मधुमेह वाले लोगों के लिए सभी फायरेमंद विकल्प हैं। ये न केवल चीनी से मुक्त हैबल्कि एंटी ऑक्सीडेंट कम्पाउंड भी इसमें मौजूद है।