डेंगू बुखार ही नहीं, इन 6 वजह से भी आपके लिए फायदेमंद हो सकता है पपीते के पत्तों का रस

हम सभी जानते हैं कि पपीते के पत्ते को डेंगू में एक बेहद प्रभावी नुस्खे के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा भी पपीते के पत्ते के कई लाभ हैं।
dengu ke ghrelu upaye
डेंगू के बुखार में काम आएंगे यह उपाए। चित्र : शटरस्टॉक
Published On: 11 Aug 2024, 12:00 pm IST
  • 122

पपीता एक बेहद न्यूट्रिशियस फल है, जो सेहत के लिए कई रूपों में फायदेमंद हो सकता है। परंतु आपके लिए यह जानना जरूरी है, कि पपीते के साथ-साथ इसके पत्तों में भी कई ऐसी गुणवत्ता पाई जाती है, जो आपकी सेहत के लिए कारगर साबित हो सकती हैं। हालांकि, हम सभी जानते हैं कि पपीते के पत्ते को डेंगू में एक बेहद प्रभावी नुस्खे के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा भी पपीते के पत्ते के कई लाभ हैं।

मेरे घर में दादी और मां पपीते के पत्ते के जूस का इस्तेमाल सालों से करती चली आ रही है और असल में इसके फायदे लाजवाब हैं। वहीं आयुर्वेद भी इसका समर्थन करता है। आयुर्वेद एक्सपर्ट डॉक्टर चैताली राठौर ने पपीते के पत्तों के जूस के कुछ खास फायदे बताएं हैं (papaya leaves juice benefits)। तो चलिए जानते हैं इस बारे में अधिक विस्तार से।

यहां जानें पपीते के पत्ते के फायदे (papaya leaves juice benefits)

1. त्वचा स्वास्थ्य को बढ़ावा दे

पपीते के पत्तों के जूस में विटामिन ए और विटामिन सी की उच्च मात्रा होती है, इसलिए इसे त्वचा स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद माना जाता है। विटामिन सी एंटीऑक्सीडेंट के सामान्य काम करता है और शरीर पर फ्री रेडिकल्स के प्रभाव को कम कर देता है।

इसके अलावा, पपीते के पत्तों के जूस में एक्ने, काले धब्बे और झुर्रियों जैसे अन्य त्वचा लक्षणों को रोकने और खत्म करने की क्षमता होती है। नियमित रूप से पपीते के पत्तों का दो चम्मच जूस आपकी त्वचा में प्राकृतिक निखार ला सकता है।

Natural face wash se skin hydrate rehti hai
बॉडी को अंदरुनी रूप से हाइड्रेटेड रखें, ताकि आपकी सेहत के साथ ही त्वचा भी स्वस्थ रहे। चित्र : अडॉबीस्टॉक

2. ब्लड शुगर लेवल रेगुलेट करे

पपीते के पत्ते में प्राकृतिक तत्व होते हैं, जो शरीर में इंसुलिन हार्मोन की क्रिया को उत्तेजित करने में सक्षम माने जाते हैं। इस प्रकार, पपीते के पत्तों का जूस पीने से शरीर ब्लड शुगर लेवल को प्रभावी रूप से नियंत्रित और रेग्यूलेट कर पाता है। जिससे डायबिटीज, मोटापा, हाई ब्लड प्रेशर, किडनी डैमेज और हृदय रोग का खतरा कम हो जाता है।

3. प्लेटलेट काउंट बढ़ाए

सामान्य से कम प्लेटलेट काउंट कई गंभीर परेशानियों का कारण बन सकती है। गंभीर स्तर पर इंटरनल ब्लीडिंग, ब्रेन ब्लीडिंग, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ब्लीडिंग, की स्थिति आ सकती है। इसलिए, प्लेटलेट्स की मात्रा और गुणवत्ता बढ़ाने वाले खाद्य पदार्थों का सेवन बहुत जरूरी है।

प्लेटलेट्स काउंट का बढ़ना पपीते के पत्तों की गुणवत्ता के खास फायदों में से एक है। नेशनल लाइब्रेरी ऑफ़ मेडिसिन सहित कई अन्य अध्ययन किए गए जिनमें सामने आया कि पपीते के पत्ते में एक ऐसा कंपाउंड होता है, जो शरीर में प्लेटलेट्स काउंट को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाने में मदद करता है।

यह भी पढ़ें : Papaya in Pregnancy: कच्चा या पका हुआ, जानिए गर्भावस्था में कौन सा पपीता है आपके लिए ज्यादा फायदेमंद

4. हेयर ग्रोथ को बढ़ावा दे

पपीते के पत्तों का अर्क बालों के विकास को बढ़ावा दे सकता है। यह बालों का झड़ना और गंजापन कम कर सकता है। पपीते के पत्तों के रस में करपैन नामक एक कंपाउंड पाया जाता है, जो एंटी-डैंड्रफ शैंपू की तरह काम करता है। यह स्कैल्प से गंदगी और अतिरिक्त तेल को हटाने की क्षमता रखता है। करपैन एक प्राकृतिक कंडीशनर के रूप में भी काम करता है और बालों को मुलायम और शाइनी बनाता है।

hair growth ke liye egg oil
फोलेट की मात्रा जड़ों की नरिशमेंट में मदद करती है। चित्र-अडोबी स्टॉक

5. पाचन स्वास्थ्य को बढ़ावा दे

पपीते के पत्ते के रस में पपैन, काइमोपैपैन, प्रोटीज़ और एमाइलेज एंजाइम जैसे सक्रिय तत्व होते हैं, जो पाचन क्रिया के फंक्शन को पूर्ण रूप से सपोर्ट करते हैं। जब आप इन्हे पीती हैं, तो यह आंतों को भोजन में मौजूद प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट और मिनरल्स जैसे पोषक तत्वों को जल्दी से तोड़ने और अवशोषित करने में मदद करता है, क्योंकि इन पोषक तत्वों को अवशोषित करना थोड़ा मुश्किल होता है।

पपीते के जूस को कैसे लेना है

सबसे पहले इसके पत्तों को अच्छी तरह से साफ कर ले और उन्हें मिक्सर ग्राइंडर में ग्राइंड कर लें। अब एक कॉटन के कपड़े या छननी में चम्मच से दबाते हुए इसे छाने और पपीते के रस को अलग निकाल लें।
आप चाहें तो पपीते के पत्तों को अच्छी तरह मसल कर एक कप पानी के साथ 5 से 7 मिनट तक उबाल कर उसे पी सकती हैं।
सामान्य यंग जेनरेशन -10 से 15 ml के सकते हैं।
बच्चों की खुराक -5 ml होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें : गर्मी में पपीते से करें स्किन को प्रोटेक्ट, यहां हैं पपीते से तैयार 4 होममेड फेस पैक

लेखक के बारे में
अंजलि कुमारी
अंजलि कुमारी

पत्रकारिता में 3 साल से सक्रिय अंजलि महिलाओं में सेहत संबंधी जागरूकता बढ़ाने के लिए काम कर रही हैं। हेल्थ शॉट्स के लेखों के माध्यम से वे सौन्दर्य, खान पान, मानसिक स्वास्थ्य सहित यौन शिक्षा प्रदान करने की एक छोटी सी कोशिश कर रही हैं।

अगला लेख