कैस्टर ऑयल ओवरथिंकिंग कंट्रोल कर रात में गहरी नींद देने में मदद कर सकता है, आयुर्वेद विशेषज्ञ बता रही है कैसे

कैस्टर ऑयल में एंटी इंफ्लेमेटरी, एंटीफंगल, एंटी माइक्रोबियल और एंटी वायरल प्रॉपर्टीज़ पाई जाती हैं। इसकी मदद से तनाव और एंग्ज़ाइटी को कम किया जा सकता है। इससे न केवल माइंड रिलैक्स होता है बल्कि दिमाग में आने वाले विचारों को भी नियंत्रित किया जा सकता है।
Health ke liye behad faydemand hai castor oil
रात में सोने से पहले अरंडी के तेल यानि कैस्टर ऑयल से आंखों के उपर और माथे पर हल्के हाथों से मालिश करे। चित्र : अडॉबीस्टॉक
Published On: 24 Dec 2024, 05:00 pm IST
  • 140

दिनो दिन बढ़ने वाली चिंताए जीवन में तनाव का कारण बनने लगती है। इससे निपटने के लिए अक्सर लोग थेरेपी, मेडिटेशन और व्यायाम की मदद लेते है। मगर मसाज भी इस समस्या को हल करने का एक कारगर विकल्प है। दरअसल, एंटी ऑक्सीडेंटस से भरपूर अरंडी के तेल से माथे और आंखों की मालिश से तनाव को दूर करने में मदद मिलती है। साथ ही अनिद्रा की समस्या भी हल होने लगती है। जानते हैं रात को बेहतर नींद पाने और तनाव को दूर करने के लिए अरंडी का तेल किस तरह से फायदेमंद (castor oil benefits for brain) साबित होता है।

अरंडी के तेल से मानसिक थकान कैसे होगी दूर (How to relieve mental fatigue with castor oil)

इस बारे में वेद आयुर्वेद की फाउंडर और आयुर्वेदिक एक्सपर्ट डॉ उपासना वोहरा बताती हैं कि रात में सोने से पहले अरंडी के तेल यानि कैस्टर ऑयल से आंखों के उपर और माथे पर हल्के हाथों से मालिश करे। इसकी मदद से तनाव और एंग्ज़ाइटी को कम किया जा सकता है। इससे न केवल माइंड रिलैक्स होता है बल्कि दिमाग में आने वाले विचारों को भी नियंत्रित किया जा सकता है।

castor oil ke fayde
कैस्टर ऑयल में रिकिनोइलिक एसिड, अमिनो एसिड, फ्लेवोनोइड्स, विटामिन ई और फाइटोस्टेरॉल पाए जाते हैं। चित्र एडॉबीस्टॉक

कैस्टर ऑयल के बारे में क्या कहते हैं शाेध (Research on castor oil)

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के अनुसार कैस्टर ऑयल में एंटी इंफ्लेमेटरी, एंटीफंगल, एंटी माइक्रोबियल और एंटी वायरल प्रॉपर्टीज़ पाई जाती हैं। इसके अलावा अरंडी के तेल में रिसिनोलिक एसिड पाया जाता है, जो एक अनसेचुरेटिड ओमेगा 9 फैटी एसिड है। इसमें एक हाइड्रोक्सी एसिड भी पाया जाता है।

रिसर्च के अनुसार अरंडी के तेल में प्राइमरी कॉम्पोनेंट रिसिनोलेइक एसिड पाया जाता है, जो चिंता और तनाव को दूर करने में मदद करता है। चूहों पर हुए परीक्षण में पाया गया किअकेले स्थान पर छोड़े गए इन चूहों को 5 फीसदी कोलिफ़ोर ने बेसलाइन ओपन ज़ोन में रहने वाल चूहों और प्रवेश करने वालों को थोड़ा बढ़ा दिया। वहीं अगल चरण में 5 फीसदी अरंडी के तेल और 5 फीसदी रिसिनोलेइक एसिड के प्रभाव का परीक्षण किया गया। यहां पाया गया कि अरंडी के तेल और रिसिनोलेइक एसिड दोनों ने एकांत में रहने वालों की अपेक्षा खुले क्षेत्र में रहने वालों की चूहों की संख्या को बढ़ाया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Upasana Vohra (@doctorupasanavohra)

पोल
स्ट्रेस से उबरने का आपका अपना क्विक फॉर्मूला क्या है?

कैस्टर ऑयल के इस्तेमाल से ओवरथिंकिंग रोकने के साथ ही मिलते हैं और भी फायदे (castor oil benefits for brain)

1. नींद की गुणवत्ता में सुधार

रात को सोने से पहले माथे और कानों के पास अरंडी के तेल की मालिश करने से दिमाग और शरीर को आराम मिलता है। इससे गहरी और आरामदायक नींद आती है। साथ ही तेल की मदद से तनाव और चिंता को भी कम किसा जा सकता हैं। समय से न सो पाने की समस्या भी हल होने लगती है।

2. आँखों का रूखापन होगा दूर

माथे के अलावाआँखों के आस पास अरंडी का तेल लगाने से त्वचा का रूखापनऔर जलन कम होने लगती है। इससे आँखों की थकान दूर होती है और व्यक्ति खुद को तरोताज़ा महसूस करेता है। तेल के चिकनाई वाले गुण एक प्रोटेक्टिव बैरियर प्रदान करते हैं।

3. होंठों को पोषण देता है

फटे होंठों पर अरंडी का तेल लगाने से वे नमीयुक्त और मुलायम बने रहते हैं। तेल एक सुरक्षात्मक अवरोध बनाता है जो नमी को लॉक कर देता है और सूखे व फटे होंठों की समस्या हल हो जाती है।

Dry lips se raahat
फटे होंठों पर अरंडी का तेल लगाने से वे नमीयुक्त और मुलायम बने रहते हैं। चित्र- अडोबी स्टॉक

4. मसल्स पेन होगी कम

सोने से पहले अरंडी के तेल का इस्तेमाल करने से मांसपेशियों की मालिश में बढ़ने वाले दर्द को कम किया जा सकता है। साथ ही मसल्स में बढ़ने वाले तनाव को कम किया जा सकता है। इसमें मौजूद एंटी इंफ्लेमेटरी गुण मांसपेशियों के दर्द को कम किया जा सकता हैं।

5. तनाव होगा कम

इसकी मदद से न्यूरोइन्फ्लेमेशन को दूर करने में मदद मिलती हैं, जो तनाव और चिंता को दूर करता है। इसमें मौजूद रिसिनोलेइक एसिड है में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो नर्वस सिस्टम को नियंत्रित करके चिंता के लक्षणों को कम करने में भूमिका निभाते हैं।

लेखक के बारे में
ज्योति सोही
ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं।

अगला लेख