बरसात में स्किन हो जाती है और भी ज्यादा ऑयली, जानिए इससे कैसे छुटकारा पाना है

अगर आपकी स्किन भी इन दिनों ज्यादा ऑयली हो गई है, तो इसके कई कारण हो सकते हैं। आइए जानते हैं स्किन पर आने वाले एक्स्ट्रा ऑयल को कंट्रोल करने के घरेलू उपाय।
Skin care tips for oily skin
ऑयली स्किन से डील करने में ये 5 घरेलू नुस्खे करेंगे आपकी मदद । चित्र अडोबी स्टॉक
Published On: 6 Aug 2023, 05:00 pm IST
  • 141

तैलीय त्वचा यानी ऑयली स्किन की समस्या गर्मियों और बरसात के मौसम में और भी ज्यादा बढ़ जाती है। दरअसल, इस मौसम में उमस और गर्मी के चलते ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स की समस्या भी बढ़ जाती है। चेहरे के पोर्स लार्ज होने लगते हैं, जिससे मुहांसों का खतरा भी बढ़ जाता है। अगर आपकी स्किन भी इन दिनों ज्यादा ऑयली हो गई है, तो इसके कई कारण हो सकते हैं। कई बार गलत स्किन केयर प्रोडक्ट, एजिंग और जेनेटिक्स के कारण भी यह समस्या होने लगती है। मगर चिंता न करें, इन सभी का समाधान आपके घर में ही मौजूद है। आइए जानते हैं स्किन पर आने वाले एक्स्ट्रा ऑयल को कंट्रोल करने के उपाय (skin care tips for oily skin)

ऑयली स्किन से डील करने में ये 5 घरेलू नुस्खे करेंगे आपकी मदद

1. मिंट लीव्स विद लेमन (Mint leaves with lemon)

मिंट लीव्स हमारी स्किन पर मौजूद गंदगी और अतिरिक्त ऑयल को दूर भगाने में कारगर साबित होता है। इसकी मदद से चेहरे पर बार बार होने वाली मुहांसों से मुक्ति मिल जाती है। इसमें पाया जाने वाला सैलिसिलिक एसिड पोर्स में जमा ऑयल को खींचकर बाहर निकालने का काम करता है। इसकी मदद से तैयार पैक को चेहरे पर लगाने से स्किन ग्लो करने लगती है।

Lemon-benefits-for-skin
ऑयली स्किन के लिए नींबू के फेसमास्क फायदेमंद है। चित्र शटरस्टॉक

मिंट लीव्स को चेहरे पर लगाने की विधि

8 से 10 मिंट लीव्स को पीसकर एक बाउल में डालें। अब उसमें 1 चम्मच एलोवेरा तेल और दो चम्मच नींबू का रस मिला दें।

इस तैयार मिश्रण को पूरी तरह से मिलाकर एक थिक पेस्ट तैयार कर लें। चेहरे पर लगाने से पहले फेस को क्लीन कर लें

उसके बाद इस पेस्ट को ब्रश की मदद से चेहरे पर लगाएं और 2 से 3 मिनट तक फेस की मसाज करें। 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगा रहने दे।

जब पैक सूखने लगे, तो साधारण पानी से चेहरे को धोकर साफ कर ले। आप देखेंगे कि चेहरे पर मौजूद अतिरिक्स ऑयल की समस्या दूर होने लगेगी।

इसके अलावा चेहरे पर होने वाली पिंपल्स और ब्लैकहेड्स से भी राहत मिल जाएगी।

पोल
स्ट्रेस से उबरने का आपका अपना क्विक फॉर्मूला क्या है?

2. ओट्स विद हनी (Oats with honey)

गर्मी में तैलीय त्वचा की समस्या होना आम बात है। अगर आप भी ऐसी ही समस्या से दो चार हो रहे हैं, तो ओट्स और हनी की मदद से आपकी स्किन ग्लो करने लगेगी। साथ ही टैनिंग की समस्या भी दूर हो जाएगी। इसमें मौजूद तत्व डेड स्किन सेल्स की परेशानी से मुक्ति दिलाने का काम करते हैं।

Honey natural moisturizer hai
नेचुरल मॉइश्चराइजर के तौर पर त्वचा की रक्षा करने वाले हनी को कई इंग्रीडिएंटस में मिलाकर चेहरे पर लगा सकते हैं। चित्र अडोबी स्टॉक

ओट्स विद हनी को चेहरे पर लगाने की विधि

इसे चेहरे पर लगाने के लिए 1/2 कटोरी ओट्स को ओवरनाइट पानी में सोक कर दें। इसके बाद सुबह उठकर उसका एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें।

अब पेस्ट में 1 चम्मच शहद का मिला दें और इसको अच्छी तरह से मिला लें। इसके बाद इसमें गुलाब जल का एक चम्मच मिलाकर मिक्स कर दें।

पूरी तरह से पेस्ट बनाने के बाद उसे चेहरे पर लगाएं और 10 से 15 मिनट के लिए सूखने के लिए रख दें। इससे चेहरे पर मौजूद गंदगी से राहत मिल जाएगी।

तैयार मिश्रण को चेहरे पर रोज़ाना लगाने से चेहरे पर जमा होने वाले तेल को दूर किया जा सकता है।

3. टोमेटो एंड शुगर (Tomato and sugar)

टमाटर चेहरे पर लगाने से स्किन हेल्दी और ग्लो से भरपूर हो जाती है। इसमें पाया जाने वाला सैलिसिलिक एसिड त्वचा पर ऑयल और उससे होने वाली मुहांसों को दूर भगाता है। एक एंटी एजिंग एजेंट के तौर पर स्किन को पोषण प्रदान करने वाले टमाटर को आप सप्ताह में 2 से 3 बार चेहरे पर लगा सकते हैं

tamatar me hai kudarati gun
इसे चेहरे पर लगाने से चेहरे की गंदगी को दूर किया जा सकता है। साथ ही त्वचा को एक्सफोलिएट करने का भी काम करता है। चित्र : शटरस्टॉक

टोमेटो एंड शुगर को चेहरे पर लगाने की विधि

स्किनी को निखारने के लिए दो चम्मच टमाटर के पल्प में 1 चम्मच चीनी और 1 चुटकी हल्दी की मिला दें। अब इसे मिक्स करके चेहरे पर लगाएं।

इसे चेहरे पर लगाने से चेहरे की गंदगी को दूर किया जा सकता है। साथ ही त्वचा को एक्सफोलिएट करने का भी काम करता है।

इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर 5 से 7 मिनट के लिए रहने दें। इसके बाद उंगलियों से हल्की मसाज करें और चेहरे को धो दें।

4. बनाना एंड बादाम ऑयल

जिंक, विटामिन्स और कैरोटीन से भरपूर केले में माइश्चराइजिंग गुण पाते हैं। इसे चेहरे पर लगाने से झुर्रियों और चेहरे पर दिखने वाले अनचाहे दाग धब्बों से राहत मिल जाती है। इसमें मौजूद अमीनो एसिड से स्किन में नमी बरकरार रहती है और त्वचा पर दिखने वाली फाइन लाइंस दूर हो जाती है।

बनाना एंड बादाम ऑयल को चेहरे पर लगाने की विधि

सबसे पहले एक केल को बाउल में मैश कर लें। थिक पेस्ट तैयार करने के बाद उसमें 1 चम्मच बादाम ऑयल और एलोवेरा जेल को मिक्स कर दें।

एक पेस्ट तैयार करने के बाद उसे ब्रश की मदद से पूरे चेहरे पर लगा लें। इससे त्वचा पर दिखने वाले दाग धब्बों से राहत मिल जाती है।

इस मिश्रण को आप चेहरे पर लगाने के बाद बाजूओं और गर्दन पर भी लगा सकती है। इसे 3 से 5 मिनट तक चेहरे पर लगाने के बाद फेसवॉश कर लें। इससे चेहरे पर निखार दिखने लगता है।

ये भी पढ़ें- हाथों के रूखेपन को दूर करेंगे ये 3 होममेड हैंड स्क्रब, जानते हैं इन्हें बनाने की विधि

लेखक के बारे में
ज्योति सोही
ज्योति सोही

लंबे समय तक प्रिंट और टीवी के लिए काम कर चुकी ज्योति सोही अब डिजिटल कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हैं। ब्यूटी, फूड्स, वेलनेस और रिलेशनशिप उनके पसंदीदा ज़ोनर हैं।

अगला लेख