Vegan Dessert Recipes : इन 3 वीगन डेज़र्ट रेसिपीज के साथ मनाएं नए साल का जश्न
डेजर्ट में वीगन ऑप्शन बहुत कम होते हैं, और लोकल मार्केट में आसानी से नहीं मिलते। तो क्यों न आप इसे घर पर तैयार करें। इस न्यू ईयर पार्टी अपने वीगन फैमिली और फ्रेंड्स को इन 3 वीगन डेजर्ट की रेसिपी से सरप्राइस करें।
आजकल वीगन डाइट बेहद कॉमन हो चुका है। आपमें से कई लोग वीगन होंगे। अक्सर पार्टी में वीगन डाइट फॉलो करने वाले लोग यह सोचते रह जाते हैं, की क्या खाएं। खासकर डेजर्ट में वीगन ऑप्शन बहुत कम होते हैं, और लोकल मार्केट में आसानी से नहीं मिलते। तो क्यों न आप इसे घर पर तैयार करें। इस न्यू ईयर पार्टी अपने वीगन फैमिली और फ्रेंड्स को इन 3 वीगन डेजर्ट की रेसिपी से सरप्राइस करें (vegan dessert recipes)। आज हेल्थ शॉट्स आप सभी वीगन डाइट फ्रेंडली लोगों के लिए लाया है, न्यू ईयर का एक खास तोहफा। इन डेजर्ट को बनाने में आपकी सेहत का पूरा ध्यान रखते हुए, वीगन सामग्रियों का इस्तेमाल किया गया है। तो चलिए जानते हैं, इन्हें किस तरह तैयार करना है (vegan dessert recipes)।
ट्राई करें ये 3 वीगन डिजर्ट
1. वीगन वनीला कप केक (vegan vanilla cake)
इसे बनाने के लिए आपको चाहिए:
1 बड़ा चम्मच एप्पल साइडर विनेगर 1 ½ कप बादाम का दूध 2 कप मैदा 4 खजूर 2 चम्मच बेकिंग पाउडर ½ चम्मच बेकिंग सोडा ½ चम्मच नमक ½ कप नारियल का तेल, गर्म किया हुआ 1 ¼ चम्मच वेनिला एक्सट्रैक्ट
पत्रकारिता में 3 साल से सक्रिय अंजलि महिलाओं में सेहत संबंधी जागरूकता बढ़ाने के लिए काम कर रही हैं। हेल्थ शॉट्स के लेखों के माध्यम से वे सौन्दर्य, खान पान, मानसिक स्वास्थ्य सहित यौन शिक्षा प्रदान करने की एक छोटी सी कोशिश कर रही हैं।